कुल्लू से ISIS समर्थक गिरफ़्तार, गर्लफ्रेंड के साथ सीरिया जाना चाहता था आरोपी

एनआईए और हिमाचल पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में कुल्लू जिले के बंजार से आतंकी संगठन आईएसआईएस के कथित समर्थक को गिरफ्तार किया है. आरोपी बंजार की एक चर्च में पिछले तीन-चार महीनों से नाम बदलकर रह रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी गर्लफ्रेंड के साथ इंडोनेशिया के साथ सीरिया जाने के फिराक में था.

Advertisement
कुल्लू से ISIS समर्थक गिरफ़्तार, गर्लफ्रेंड के साथ सीरिया जाना चाहता था आरोपी

Admin

  • December 18, 2016 3:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कुल्‍लू : एनआईए और हिमाचल पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में कुल्लू जिले के बंजार से आतंकी संगठन आईएसआईएस के कथित समर्थक को गिरफ्तार किया है. आरोपी बंजार की एक चर्च में पिछले तीन-चार महीनों से नाम बदलकर रह रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी गर्लफ्रेंड के साथ इंडोनेशिया के साथ सीरिया जाने के फिराक में था. 
 
आरोपी 23 साल का आबिद खान पहले बेंगलुरु में काम करता था, लेकिन कुछ महीनों से बंजार की चर्च में पॉल नाम से रह रहा था. एसपी पद्मचंद ने दावा किया है कि आबिद के सोशल मीडिया के ज़रिए सीरिया के आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. यह पांच-छह महीने से कुल्लू जिले के दो स्थानों में रहकर रैकी कर रहा था. 
 
एसपी कुल्लू ने बताया कुछ समय पहले युवक के कुछ दोस्तों को एनआईए की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था, जहां उन्होंने आबिद के बारे में भी खुलासा किया था. इसके चलते टीम के अधिकारी बंजार पहुंचे और उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई. सका मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप फ़ोरेंसिक जांच के किए भेजा गया है.
 
  
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement