हैदराबाद : तेलंगाना में विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने के लिए शनिवार को 11 विपक्षी विधायकों को सदन से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया. निलंबित विधायकों में कांग्रेस के 9 और टीडीपी के 2 विधायक शामिल हैं. विधायी कामों में बाधा पहुंचाने के कारण विधानसभा अध्यक्ष मधुसूदन चारी ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी के इन 11 विधायकों को निलंबित किया है.
निलंबन के बाद कांग्रेस विधायक एम भाटी विक्रमार्का ने कहा कि उनका निलंबन व टीआरएस में विपक्षी सदस्यों का दल-बदल प्रजातंत्र के खिलाफ उठाया गया कदम है. सत्तारूढ़ टीआरएस की विधायक जी. सुनीता ने बताया कि कांग्रेस सदस्यों ने सदन में स्थिति खराब करने कि कोशिश की, क्येांकि वे नहीं चाहते थे कि सरकार के अच्छे कामों की चर्चा सदन में की जा सके.
बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष एस मधुसूदन चारी ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही प्रारंभ की. कांग्रेस सदस्य हाथों में तख्ती ले कर अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और नारेबाजी करने लगे. अध्यक्ष ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की जिसका विपक्षी सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ा. इसके बाद विधाई कार्य मंत्री टी हरीश राव ने एक प्रस्ताव पारित करके इन सदस्यों को निलंबित कर दिया.