Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजपथ पर रामदेव योग करेंगे या नहीं ? सस्पेंस बरकरार

राजपथ पर रामदेव योग करेंगे या नहीं ? सस्पेंस बरकरार

नई दिल्ली. रविवार को मनने जा रहे राजपथ पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस में योग गुरु बाबा रामदेव योग करेंगे या नहीं करेंगे इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं है. इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत से खास बातचीत में रामदेव ने कहा कि. ‘वह योग को प्रतिदिन करते हैं लेकिन सामूहिक तौर पर अगर योग […]

Advertisement
  • June 20, 2015 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. रविवार को मनने जा रहे राजपथ पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस में योग गुरु बाबा रामदेव योग करेंगे या नहीं करेंगे इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं है. इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत से खास बातचीत में रामदेव ने कहा कि. ‘वह योग को प्रतिदिन करते हैं लेकिन सामूहिक तौर पर अगर योग करने का वातावरण मिलता है तो वह योग करेंगे, लेकिन नहीं मिलता है तो योग को पहले से ही करके जाएंगे.’

 जब उनसे पूछा गया कि योग गुरु का मतलब देश में रामदेव है लेकिन राजपथ पर अगर रामदेव योग नहीं करें तो कैसे लगेगा? इस पर रामदेव ने कहा कि उन्होंने इस बारे में तय नहीं किया है.

Tags

Advertisement