Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वसुंधरा राजे की ‘अन्नपूर्णा रसोई’ में खाइए 8 रुपये में भरपेट खाना

वसुंधरा राजे की ‘अन्नपूर्णा रसोई’ में खाइए 8 रुपये में भरपेट खाना

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के नक्शेकदम पर चलते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अन्नापूर्णा रसोई की शुरुआत की है. इस रसोई में मात्र 8 रुपये में भरपेट खाना दिया जाएगा.

Advertisement
  • December 16, 2016 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर : तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के नक्शेकदम पर चलते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अन्नापूर्णा रसोई की शुरुआत की है. इस रसोई में मात्र 8 रुपये में भरपेट खाना दिया जाएगा.
 
इस योजना का मकसद गरीब और जरुरतमंद लोगों की मदद करना है. योजना की शुरूआत गुरुवार को हुई. इस दौरान वसुंधरा राजे ने खाने का स्वाद लिया और अपने हाथ से खाना भी परोसा. इस योजना के तहत 5 रुपये में नाश्ता और 8 रुपये में भरपेट पौष्टिक खाना दिया जाएगा.
 
फिलहाल यह योजना राज्य के 12 जिलों के 80 जगहों पर शुरु की गई है, जहां मोबाइल वैन के जरिए लोगों को खाना मिल रहा है. आगे चलकर सभी 33 जिलों में 300 अन्नापूर्णा रसोई खोलने की योजना है. बता दें कि तमिलनाडु की सीएम जयललिता ने प्रदेश में अम्मा किचन की शुरूआत की थी जिसमें गरीबों को मात्र तीन रुपये में दो रोटियां और दाल मिलती थी.

Tags

Advertisement