लुटेरा लूट कर बोला, आप तो मेरी मां जैसी हो और थमा गया 100 रुपये का नोट

अमूमन चोर जब घर पर आते हैं, तो कुछ न कुछ लेकर ही जाती हैं लेकिन दिल्ली में हुई इस चोरी में चोर सामान लेकर तो गए लेकिन 100 रुपये का नोट दे गए.

Advertisement
लुटेरा लूट कर बोला, आप तो मेरी मां जैसी हो और थमा गया 100 रुपये का नोट

Admin

  • December 16, 2016 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अमूमन चोर जब घर पर आते हैं, तो कुछ न कुछ लेकर ही जाते हैं लेकिन दिल्ली में हुई इस चोरी में चोर सामान लेकर तो गए लेकिन 100 रुपये का नोट दे गए. 
 
यह मामला दक्षिण पूर्वी दिल्ली की रहने वाली वृद्धा संतोष चान्ना का है. 78 वर्षीय संतोष के घर पर गुरुवार देर रात चोर घुए आए थे. चोरों ने चाकू दिखाकर उनके घर से दो लाख रुपये के जेवर और कैश तो लूट लिए लेकिन संतोष चान्ना को यह उम्मीद नहीं थी चोर उनका एक अनुरोध मान लेंगे.
 
 
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक संतोष ने चोरों से कहा कि नोटबंदी के कारण उनके पास पैसे नहीं है इसलिए उनके लिए बस 2000 रुपये छोड़ जाएं. तब एक चोर ने अपने पर्स से 100 रुपये का नोट निकाला और संतोष चान्ना को दे दिया. 
 
संतोष ने बताया कि चोर ने उसे गले लगाया और कहा, ‘आप तो मेरी मां जैसी हो.’ चोरों ने उनके जाने के बाद ​न चिल्लाने की भी सलाह दी. संतोष ने चोरों के जाने के बाद बेसमेंट में रहने वाले रिश्तेदारों को इसके बारे में बताया और सुबह पुलिस को फोन किया. दक्षिणी-पूवी डीसीपी रोमिल बनिया ने घटना की पुष्टि करते कहा कि सीआर पार्क पुलिस थाने में मामले दर्ज कर लिया गया है. 

Tags

Advertisement