छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर में 25 साल की रमादेवी ने सुसराल में तानों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. रमादेवी ने बच्चा न होने के चलते प्रताड़ित किए जाने के कारण खुद को आग लगा ली.
रमादेवी छतरपुर जिले के चंदवारा गांव की रहने वाली थी. वह अपने पति बलदेव और सास के साथ रहती थी. महिला के परिवार वालों का आरोप है कि उसकी सास बच्चा न होने के कारण उसे प्रताड़ित करती थीं. उनका कहना है कि रमादेवी चार दिन से भूखी थी. उसे खाने के लिए कुछ नहीं दिया जा रहा था.
आत्महत्या की रात हुई थी लड़ाई
ये सिलसिला काफी लंबे समय से चल रहा था. एक रात को रमादेवी की सास ने उसे ताना मारते हुए कहा था कि अगर तू असल बाप की है, तो आग लगा ले और मर जा. इससे आहत होकर सुबह चार बजे रमादेवी ने कथित तौर पर आग लगा कर आत्महत्यार कर ली. वह इतनी बुरी तरह जल गई कि अस्पताल ले जाते हुए ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.
रमादेवी के पति बलदेव पाल का कहना है कि वो घटना के वक्त घर में मौजूद नहीं था. उसे मालूम ही नहीं यह सब कब और कैसे हो गया. उसने यह भी बताया है कि उस रात मां और पत्नी के बीच लड़ाई हुई थी. वहीं, रमादेवी की मां का कहना है कि सास की प्रताड़ना से परेशान होकर रमादेवी ने आग लगाई है.