Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, महिला ने मेट्रो में यात्री पर किया कुल्हाड़ी से वार

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, महिला ने मेट्रो में यात्री पर किया कुल्हाड़ी से वार

दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की पोल उस वक़्त खुल गई जब मेट्रो के अंदर ही एक महिला ने दूसरी महिला पर कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया.

Advertisement
  • December 16, 2016 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की पोल उस वक्त खुल गई जब मेट्रो के अंदर ही एक महिला ने दूसरी महिला पर कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया.
 
दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में गुरूवार को एक महिला ने दूसरी महिला यात्री पर कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया. हालांकि महिला अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाई.
 
मेट्रो के अंदर महिला को कुल्हाड़ी ले जाने की अनुमति देने वाले सीआईएसएफ के जवान को ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. मेट्रो प्रसाशन ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए है.
 
ये घटना गुरूवार को सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन पर हुई. इस महिला की मेट्रो में एक अन्य यात्री महिला के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसकी वजह से महिला ने सहयात्री पर कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया.
 
आरोपी महिला एक गरीब श्रमिक है. मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के दौरान सीआईएसएफ के जवान को एक्स-रे स्कैनिंग के दौरान उसके बैग में कुल्हाड़ी होने का पता चला था पर छोटी कुल्हाड़ी होने के कारण सुरक्षाकर्मी ने उसे कुल्हाड़ी मेट्रो में ले जाने की अनुमति दे दी थी. महिला का कहना था कि इस तरह की वस्तुओं का इस्तेमाल वह छोटे-मोटे कामों में करती है.

Tags

Advertisement