नोएडा : साल 2013 में आई ‘स्पेशल-26’ फिल्म तो आपको याद ही होगी. अब 2016 में उसी फिल्म की तर्ज पर कुछ फर्जी इनकस टैक्स अधिकारियों नोएडा में छापेमारी कर 20 लाख रुपये के नोट लेकर रफ्फूचक्कर हो गए हैं.
मामला नोएडा के सेक्टर-6 के डी ब्लॉक का है. यहां कुछ फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों ने एक ऑफिस में छापा मारा और 20 लाख रुपये के नए नोट लेकर फरार हो गए. इस मामले में एक यूपी पुलिस का एक इंस्पेक्टर भी शामिल है जिसकी तैनाती फिलहाल गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच में है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक बैंककर्मी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला ?
दरअसल साउथ दिल्ली में रहने वाले एक कारोबारी विकास से नोएडा में पानी का बिजनेस करने वाले ललित वाधवा की बातचीत हुई थी, जिसके अनुसार 24 लाख रुपये के बदले 20 लाख रुपये बदलवाने पर बात बनी. उसके बाद 13 दिसंबर को 20 लाख रुपये लेकर विकास जैसे ही वाधवा के ऑफिस पहुंचा, वैसे ही खुद को इनकम टैक्स का ऑफिसर बताते हुए एक शख्स पुलिस इंस्पेक्टर के साथ ऑफिस में छापा मारा और 20 लाख रुपये लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गए.
इस मामले में सेक्टर-20 के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पैसे पुलिस इंस्पेक्टर के पास ही हैं. फिलहाल उसकी तलाश में जुटी है. इस फर्जी छापेमारी की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है.