Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मलयालम अखबार ने दिए लड़का पैदा करने के टिप्स, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

मलयालम अखबार ने दिए लड़का पैदा करने के टिप्स, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

हम जितना भी समझ ले की हमारा समाज बहुत आधुनिक हो गया है, पर कहीं ना कहीं से कोई ऐसी खबर सामने आ ही जाती है जो हमें इस बात का एहसास दिला देती है कि हम अभी भी बहुत पीछे है.

Advertisement
  • December 16, 2016 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हम जितना भी समझ ले की हमारा समाज बहुत आधुनिक हो गया है, पर कहीं ना कहीं से कोई ऐसी खबर सामने आ ही जाती है जो हमें इस बात का एहसास दिला देती है कि हम अभी भी बहुत पीछे है.
 
एक मलयालम अखबार ने 2016 में ऐसी ही एक खबर प्रकाशित की है. अखबार ने अपने पाठकों को लड़का पैदा करने के कुछ आसान टिप्स बताए है. इस अखबार ने दावा भी किया है कि ये सारे उपाय वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है. हालांकि भारी फजीहत होने के बाद अखबार ने अब अपने ऑनलाइन पोर्टल से इस लेख हटा लिया है.
 
2011 की जनसंख्या के आंकड़ों के अनुसार हर 1000 लड़कों पर सिर्फ 940 लड़कियां ही है. इतने खराब लिंगानुपात के बाद भी इस अखबार में इस तरह का लेख प्रकाशित होना ये दर्शाता है कि हमारे देश में अभी भी कुछ लोगों का पुत्रमोह खत्म नहीं हुआ है.
 
अखबार में छपे लेख के अनुसार पुत्र पैदा करने के लिए पुरुष को महिला के साथ सिर्फ सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही शारीरिक सम्बन्ध बनाने चाहिए.
 
क्योंकि अखबार के अनुसार इन दिनों में पुरुषों का स्पर्म काउंट अधिक रहता है और लड़का पैदा होने की संभावनाए ज्यादा होती है. लड़के की चाह रखने वाली हर महिला को पश्चिम दिशा की ओर बायीं तरफ मुंह करके सोना चाहिए. ये बताना हमारे लिए मुश्किल है की ये सारी बातें इस अखबार को किस वैज्ञानिक ने बताई है. 

Tags

Advertisement