September 20, 2024
  • होम
  • नीतीश कैबिनेट के 31 बड़े फैसले, आम आदमी को क्या कुछ मिलेगा?

नीतीश कैबिनेट के 31 बड़े फैसले, आम आदमी को क्या कुछ मिलेगा?

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : November 29, 2022, 9:02 pm IST

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (29 नवंबर) को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई. बिहार सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कुल 31 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. बाल विकास योजना के तहत बिहार में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन मार्गदर्शिका-022 को भी अब स्वीकृति दे दी गई है. जहां सेविका चयन प्रक्रिया अब ऑनलइन तरीके से की जाएगी. राज्य सरकार द्वारा सेविका के लिए इंटर और सहायिका के लिए न्यूनतम मैट्रिक योग्यता तय की गई है.

इसके अलावा बिहार सरकार ने अब बिहार पुरातत्व एवं संग्रहालय सेवा संशोधन के गठन को भी मंजूरी दे दी है. इतना ही नहीं बिहार उत्पाद नियमावली 2001 में संशोधन को प्रकाशन करने की स्वीकृति मिल चुकी है.

अहम निर्णय

सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि अब हर साल 15 दिसंबर को राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी.

शराब और ताड़ी उत्पादन से जुड़े निर्धन परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी. राज्य सरकार ने इस योजना के लिए कुल 610 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.

सीमा पार से गोलीबारी, आतंकवाद संप्रदायिक नक्सली हिंसा एवं बारूदी सुरंग विस्फोट से पीड़ित सिविल व्यक्तियों को भी सहायता देने की बात कही गई है. सहायता हेतु बिहार में केंद्रीय योजना की सूची मार्गदर्शिका 2022 के प्रारूप को भी लागू करने की स्वीकृति के संबंध में स्वीकृति दी गई.

संजीवन राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड को उद्योग विभाग के तहत वित्तिय स्वीकृति दी गई है.

समेकित बाल विकास सेवाएं योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका चयन मार्ग दर्शिका 2022 को भी नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

सेविका के पद के लिए इंटर पास और सहायिका के लिए मैट्रिक पास योग्यता रखी गई है.

जिला स्तर पर अब सेविका की बहाली होगी.

स्थानीय वार्ड का निवासी होना सेविका की बहाली में अनिवार्य कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन