वाराणसी : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक 12 साल की लड़की के द्वारा इच्छा मृत्यु मांगने का मामला सामने आया है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अपने मामा के शोषण से पीड़ित 12 साल की नाबालिग लड़की ने बुधवार को आईजी वाराणसी जोन के ऑफिस में जाकर एक पत्र सौंपा है. इस पत्र में पीड़िता ने मांग की है या तो उसे न्याय मिला या फिर इच्छा मृत्यु दी जाए.
खबर के अनुसार पीड़ित लड़की ने अपने ही सगे मामा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लड़की ने डीआईजी को बताया कि उसकी मां गुड़िया की 13 साल पहले पिता ओमप्रकाश पांडेय से शादी हुई थी. पिपरी गांव निवासी उसके मामा चंद्रशेखर तिवारी 14 नवम्बर 2015 को उसके घर आये. हम भाई-बहनों के सामने मां को अपने साथ मां को मायके ले गये. जाते समय मां ने उससे बताया कि नानी की तबीयत खराब है. उन्हें देखकर वापस आ जाएंगी.
बाद में मामा ने 15 दिसम्बर 2015 को चंदौली थाने में पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मां के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी. यह भी आरोप लगाया कि मेरे पिता ने दूसरी शादी कर ली है. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दस माह हो गये पिता जेल में और मां लापता हैं.
लड़की का आरोप है कि चंदौली पुलिस से बार-बार गुहार लगाने पर भी सुनवाई नहीं हुई. बच्ची के पत्र का संज्ञान लेते हुए आईजी एसके भगत ने एसपी चंदौली दीपिका तिवारी को जांच के आदेश दे दिए हैं.