पंजाब में पानी पर सीएम केजरीवाल का ये बयान चुनाव में पहुंचा सकता है बड़ा नुकसान

पंजाब के पानी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब के पानी पर दूसरे राज्यो का भी हक़ उन्हें भी मिलना चाहिए पानी.

Advertisement
पंजाब में पानी पर सीएम केजरीवाल का ये बयान चुनाव में पहुंचा सकता है बड़ा नुकसान

Admin

  • December 14, 2016 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमृतसर: पंजाब के पानी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब के पानी पर दूसरे राज्यो का भी हक़ उन्हें भी मिलना चाहिए पानी. 
 
पंजाब के पानी और एसवाईएल को लेकर पहले भी अरविंद केजरीवाल अलग-अलग तरह के बयान देते रहे हैं. अब बुधवार को अमृतसर के मजीठा में रैली के बाद जब पत्रकारों ने अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि क्या पंजाब के पानी पर दिल्ली और दूसरे राज्यों का हक नहीं है तो अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया कि – जी बिल्कुल है. सबका हक इस पानी पर है.
 
केजरीवाल का यह बयान पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. इस समया एसवाईएल का पानी पंजाब में एक बड़ा चुनावी मुद्दा है. कांग्रेस और अकाली-बीजेपी सब कह रहे हैं कि पंजाब का पानी किसी भी हाल में दूसरे राज्य को नहीं दिया जाएगा.
 
लेकिन अब अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी को इस पर सफाई देनी पड़ेगी. क्योंकि दो दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एसवाईएल को पानी पंजाब की तरफ से नहीं देना चाहिए और पंजाब के पानी पर सिर्फ पंजाब का ही हक है.
 
पंजाब कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर हमला करने के इस मौके को लपक लिया है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी केजरीवाल के बयान को ट्वीट करके केजरीवाल पर एसवाईएल के पानी के मुद्दे पर एक बार फिर से पलटी मारने और पंजाब से धोखा करने का आरोप लगाया.
 

Tags

Advertisement