भोपाल/लखनऊ. पश्चिम मध्य रेलवे के मध्य प्रदेश स्थित इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम (आरआरआई) में आग लगने के कारण शनिवार 20 जून को 64 ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेल जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इटारसी स्टेशन पर चारों दिशाओं का यातायात होने के कारण सिग्नलिंग की व्यवस्था बहुत जटिल है, इसलिए आरआरआई की पुर्नस्थापना […]
भोपाल/लखनऊ. पश्चिम मध्य रेलवे के मध्य प्रदेश स्थित इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम (आरआरआई) में आग लगने के कारण शनिवार 20 जून को 64 ट्रेनें रद्द रहेंगी.
रेल जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इटारसी स्टेशन पर चारों दिशाओं का यातायात होने के कारण सिग्नलिंग की व्यवस्था बहुत जटिल है, इसलिए आरआरआई की पुर्नस्थापना में वायरिंग, टेस्टिंग का काम लंबा चलेगा. इसे बहाल करने में लगभग 35 दिन लगेंगे. इसलिए शनिवार 20 जून को 64 गाड़ियां रद्द रहेंगी और 16 गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित रहेंगे.
http://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/
IANS