नई दिल्ली: 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से बैंकों और एटीम के बाहर देश की जनता खड़ी दिख रही है. नोटबंदी के फैसले के 35 दिन बीत जाने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली जिससे अब जनता में नाराजगी फैलती जा रही है. दिल्ली बीजेपी ने अब नाराज लोगों को अपने साथ लाने के लिए ‘लड्डू’ प्लान तैयार किया है. प्रदेश बीजेपी अब लोगों का मुंह मीठा कराकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश करेगी.
इस प्लान के तहत् पार्टी ने दिल्ली में अपने कार्यकर्ताओं से एटीएम और बैंकों की लाइन में खड़े लोगों को लड्डू खिलाने का आग्रह किया है. यही नहीं पार्टी ने कार्यकर्ताओं को ये भी कहा है वे लोगों को घरों में जाकर भी एक लड्डू खिलाएं. पार्टी का कहना है कि ये लड्डू लोगों के धैर्य के लिए उनका आभार जताने के लिए है. 1 जनवरी से पार्टी कार्यकर्ता हर घर में मिठार्इ बांटने के लिए जाएंगें. यह कार्यक्रम 10 जनवरी तक चलाया जाएगा.
लोगों के संयम के लिए उनका धन्यवाद तो बनता है
फैसले की पुष्टि करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने कालाधन से मुकाबले के लिए यह क्रांतिकारी कदम उठाया है. कुछ परेशानियां झेलने के बावजूद लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया है. अब हमारी बारी है कि हम उनके संयम के लिए उनका आभार जताएं.’ तिवारी के अनुसार, हमने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके घरों तक पहुंचें. ऐसे काम में लोगों का धन्यवाद करना तो बनता है.
दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ‘यदि लोग लाइन में बिना शिकायत के खड़े रह सकते हैं तो क्या हम उन्हें एक लड्डू नहीं दे सकते क्या. आपके पड़ोसी के लिए एक लड्डू बड़ी बात नहीं है. यह दिखाता है कि हम उनके कितने आभारी हैं जो उन्होंने प्रधानमंत्री के फैसले का समर्थन किया. हम हमारे कार्यकर्ताओं से निवेदन करेंगे कि वे अपने पड़ोसी के लिए एक लड्डू लेकर जाएं. यदि वे पांच घरों के लिए पांच लड्डू लेकर जाएंगे तो और भी अच्छा होगा.’