आगरा. यूपी के आगरा में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लुटपाट की घटना सामने आई है. यहां तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर गुटखा कारोबारी के एक सेल्समेन से तीन लाख से भरा थैला छीन लिया. नोटों से भरा थैला छीनने के बाद तीनों बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए, लेकिन यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है.
खबरे के अनुसार यह घटना आगरा में सिकंदरा थाने के रुनकता बाजार की है. यहां गुटखा कारोबारी का सेल्समेन मनोज अपने तीन साथियों के साथ गुठ्खा बिक्री का कलेक्शन कर रहा था. उसी दौरान ब्लैक पल्सर पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर मारपीट करते हुए सेल्समेन से रुपयों से भरा थैला लूट लिया, जब तक मनोज के साथियों को घटना के बारे में पता चला तब तक तीनों बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो चुके थे.
इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जब जांच शुरू की तब इस बात का पता चला कि पूरी घटना एक मकान में लगे सी सी टीवी में कैद हो गयी है. इस फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है किस तरह से एक बाइक सेल्समैन के पास आकर रूकती है और कितने आराम से बंदूक की नोक पर इस घटना को अंजाम देते हुए फरार हो जाते हैं.