Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अविवाहित मां ने नवजात को जमीन में दफनाया, फिर हुआ एक चमत्कार..

अविवाहित मां ने नवजात को जमीन में दफनाया, फिर हुआ एक चमत्कार..

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक दिल-दहला देने वाली बात सामने आई है. यहां के एक गांव में अविवाहित युवती ने शनिवार की रात बच्चे को जन्म दिया और उससे जमीन में दफना दिया लेकिन अगली सुबह ग्रामीणों को वह बच्चा जिंदा मिला.

Advertisement
  • December 13, 2016 7:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चित्रकूट.   उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक दिल-दहला देने वाली बात सामने आई है. यहां के एक गांव में अविवाहित युवती ने शनिवार की रात बच्चे को जन्म दिया और उससे जमीन में दफना दिया लेकिन अगली सुबह ग्रामीणों को वह बच्चा जिंदा मिला.
इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह वह लोग जब खेतों की ओर जा रहे थे तो एक कुत्ता जमीन खोद रहा था. उसके पास जाकर देखा तो वहां का नजारा देख कुछ आशंका हुई.
जब जमीन की खुदाई गई तो उससे एक जिंदा नवजात मिला. यह खबर फैलती ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्राम प्रधान आतरी मिश्रा ने तुरंत सरकारी एंबुलेंस को फोन किया और उसे जिला अस्पताल भेजा गया.
इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई और जिस युवती पर शक था उससे पूछताछ की गई. जिसमें उसने स्वीकार किया यह बच्चा उसी का है और लोक लाज के चलते उसने यह कदम उठा लिया था.
युवती के प्रेमी ने भी इस बात को माना है कि यह नवजात उसी का है. बाद में पंचायत के सामने ही दोनों ने शादी के लिए हामी भरी. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा एकदम स्वस्थ है और जल्द ही उसके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा.
‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोय’
इस घटना के बारे में जो कोई भी सुन रहा है उसके मुंह से यही निकल रहा है ‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोय’. इतने घंटों के बाद भी नवजात का जिंदा जमीन से निकल आना किसी चमत्कार से कम नहीं है.

Tags

Advertisement