Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई में 10 महीने की बच्ची के साथ चलती ट्रेन से कूदी महिला

मुंबई में 10 महीने की बच्ची के साथ चलती ट्रेन से कूदी महिला

मुंबई में एक महिला ने अपनी 10 महीने की बच्ची के साथ चलती ट्रेन से कूद कर आत्महत्या कर ली. हालांकि इस हादसे में बच्ची को बचा लिया गया है, लेकिन उसके सिर में गहरी चोट आई है.

Advertisement
  • December 13, 2016 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. मुंबई में एक महिला ने अपनी 10 महीने की बच्ची के साथ चलती ट्रेन से कूद कर आत्महत्या कर ली. हालांकि इस हादसे में बच्ची को बचा लिया गया है, लेकिन उसके सिर में गहरी चोट आई है.
 
खबर के मुताबिक नवी मुंबई की रहने वाली रसिका खेमकर ने सोमवार सुबह करीब 12.30 बजे सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक रसिका रविवार रात कुर्ला से नवी मंबई की ट्रेन के लेडिस कोच में चढ़ी थी और जब ट्रेन वाशी मानखुर्द रेलवे ब्रिज पार कर रही थी तभी उसने अपनी 10 महिने की बच्ची के सात छलांग लगा दी. इस दौरान वो रेलवे ट्रेक पर जा गिरे.
 
ट्रेक पर खून से लथपथ महिला और उसकी बच्ची दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्ची को बचा लिया गया है. वो अब खतरे से बाहर है, लेकिन उसके सिर पर गहरी चोट आई है. शरीर पर कई जगह कटे के निशान हैं. 
 
वहीं महिला के परिवारवालों का कहना है कि बच्ची थैलेसीमिया से पीड़ित थी और रसिका 5 महिनें पहले ही अपने पति से अलग हो गई थी. वहीं परिवारवालों का कहना है उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता कि वो कुर्ला क्यों गई थी. उन्हें तो इस बात का पता तब चला जब पुलिस ने उन्हें फोन करके रसिका के मरने की सूचना दी.
 

Tags

Advertisement