Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नोटबंदी के बाद गरीब तबके को ‘आप’ का सहारा, रैन बसेरों में खिलाया जा रहा है दिन में तीन समय का खाना

नोटबंदी के बाद गरीब तबके को ‘आप’ का सहारा, रैन बसेरों में खिलाया जा रहा है दिन में तीन समय का खाना

नोटबंदी की मार समाज के गरीब तबके पर सबसे ज्यादा पड़ी है. इससे निपटने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने 10 रैन बसेरों में खाना खिलाने की सेवा शुरू की है.

Advertisement
  • December 13, 2016 6:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी की मार समाज के गरीब तबके पर सबसे ज्यादा पड़ी है. इससे निपटने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने 10 रैन बसेरों में खाना खिलाने की सेवा शुरू की है.
 
पार्टी की माने तो नोटबंदी की वजह से जिन लोगों का रोजगार छिन गया है या जिनको मजदूरी नहीं मिल पा रही है ऐसे लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए दिल्ली के 10 रैन बसेरों में दिन में तीन समय का खाना खिलाये जाने की सेवा शुरू की गयी है.
 
केंद्र सरकार के नोटबंदी के बाद एटीएम और बैंको की लाइनों में हुई मौतों का संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार भुखमरी की कगार पर पहुंचे लोगों की मदद के लिए आगे आई है. इस ख़ास पहल के तहत दिल्ली के दस रैन बसेरों पर गरीबों को खाना खिलाने की सेवा शुरू की गई है. 
 
ये सभी रैन बसेरे  गीता घाट, यमुना पुश्ता, दांडी पार्क, जामा मस्जिद, सराय काले खां, निजामुद्दीन नीला गुंबद, सराय पुश्ता, झंडेवालान शेल्टर, कोटला मुबारकपुर और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फतेहपुरी में हैं. यहां गरीब तबके के लोगों को सुबह नाश्ता, दिन में लंच और रात में डिनर भी दिया जाएगा. इसकी शुरुआत उप मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री ने गीता घाट स्थिति रैन बसेरे में पहुंचकर इसकी शुरुआत की. 
 
यहां खुद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने लोगों को खाना भी परोसा और मेन्यू भी चेक किया. पत्रकारों से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी बेशक ऐसी योजनाएं बनायें जो लोगों को मौत की कगार पर पहुंचा दे लेकिन दिल्ली सरकार ऐसा नहीं होने देगी.

Tags

Advertisement