नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय विज्ञान और प्रौघोगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन का आज 62 वां जन्मदिन है. उनका जन्म 13 दिसंबर 1954 को दिल्ली के ओमप्रकाश गोयल और स्नेहलता देवी के घर हुआ था.
हर्षवर्धन पेशे से डाक्टर हैं, वे नाक कान और गले के रोगों के विशेषज्ञ हैं. उन्होने दिल्ली के स्वास्थय मंत्री, कानून मंत्री और शिक्षा मंत्री सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाला है. वे भारत सरकार में स्वास्थय मंत्री भी रह हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में वे जितनी बार भी चुनाव लड़े हैं हर बार उन्हें जीत मिली है.
उनकी शुरूआती शिक्षा 1971 में दिल्ली के दरियागंज के एंग्लो संस्कृत विक्टोरिया जुबली सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी हुई . उन्होने गणेश शंकर विघार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कानपुर से 1979 में शल्य चिकित्सा में स्नातक की डिग्री हासिल की. उसके बाद इसी कॉलेज से मास्टर ऑफ सर्जरी भी किया.
वे दिल्ली के कृष्णा नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं. हर्षवर्धन शुरु से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रहे हैं. वे 1993 में दिल्ली की कृष्णा नगर सीट से दिल्ली की पहली विधानसभा के सदस्य चुने गए. वे ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं. उन्होने ही पोलियो उन्मूलन योजना का शुभारंभ किया. इसी वजह से राजधानी दिल्ली पोलियो मुक्त हो पाई. इसके लिए उन्हें विश्व स्वास्थय संगठन की ओर से सम्मानित भी किया गया.