Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सोता रहा इंदौर Zoo प्रबंधन, 15 दिन में दूसरी बार पिंजरा तोड़कर भागी बाघिन

सोता रहा इंदौर Zoo प्रबंधन, 15 दिन में दूसरी बार पिंजरा तोड़कर भागी बाघिन

शहर के एक चिड़ियाघर से एक बाघिन 15 दिन में दूसरी बार जू का बाड़ा फांदकर भाग निकली, लेकिन जू प्रबंधन सोता रहा. जमना नामक ये भगोड़ी बाघिन इसके पहले 28 नवबंर को भी बाड़े की दीवारें फांदकर बाहर आ गई थी.

Advertisement
  • December 12, 2016 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंदौर : शहर के एक चिड़ियाघर से एक बाघिन 15 दिन में दूसरी बार जू का बाड़ा फांदकर भाग निकली, लेकिन जू प्रबंधन सोता रहा. जमना नामक ये भगोड़ी बाघिन इसके पहले 28 नवबंर को भी बाड़े की दीवारें फांदकर बाहर आ गई थी. प्रबंधन को इस बात का तब पता चला जब सोमवार को नगर निगम, जू मैनेजमेंट और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अफसर सिक्युरिटी की जांच कर रहे थे. हालांकि सबसे अच्छी बात ये रही कि बाड़े के बाहर बने गार्डन में घूमती रही, फरार नहीं हुई. जमना को काफी मशक्कत के बाद फिर से बाड़े में पहुंचाया गया. 
 
27 नवंबर को रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग चिड़ियाघर पहुंचे थे. कुछ बच्चे बाघिन के बाड़े के पास खड़े होकर बाघिन की चहल-कदमी देख रहे थे. चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार बाड़े में मौजूद बाघिन जमुना पर कुछ बच्चों ने पानी से भरे बैलून फेंके थे, इससे वह गुस्से में आ गई थी.
 
बताया जा रहा है कि जमना के गायब होने की खबर के बाद जू अधिकारियों ने उसकी तलाश शुरु कर दी. एक घंटे 47 मिनट बाद वो झाड़ियों में बैठी मिली थी. चिडि़याघर के प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि बाघिन चिडि़याघर कर्मचारियों के निर्देश अच्छी तरह मानती है. इसलिए उसे बाडे़ में पहुंचाने के लिये बेहोश करने की जरूरत नहीं पड़ी. उसने किसी कर्मचारी को नुकसान भी नहीं पहुंचाया.
 

Tags

Advertisement