Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • निर्दयी महिला ने पड़ोसन की मासूम बच्ची पर फेंका खौलता माड़

निर्दयी महिला ने पड़ोसन की मासूम बच्ची पर फेंका खौलता माड़

ओडिशा में एक महिला ने पड़ोस की महिला की बच्ची पर चावल का गर्म माड़ फेंक दिया है, जिससे उसका पूरा पीठ बुरी तरह से झुलस गया है. बच्ची की उम्र महज 4 साल की है.

Advertisement
  • December 11, 2016 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चांदबली : ओडिशा में एक महिला ने पड़ोस की महिला की बच्ची पर चावल का गर्म माड़ फेंक दिया है, जिससे उसका पूरा पीठ बुरी तरह से झुलस गया है. बच्ची की उम्र महज 4 साल की है.
 
घटना ओडिशा के भद्रक जिले के चांदबली थाने के सोमपुर गांव की है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पड़ोसी महिलाओं में आए दिन झगड़ा होता ही रहता था. इस झगड़े की वजह से दोनों महिलाएं हमेशा एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहती थीं.
 
इसी बीच दूसरी महिला ने पहली महिला की लड़की पर माड़ फेंक दिया. बच्ची का इलाज चांदबली कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में चल रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच हो रही है.

Tags

Advertisement