Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थानः 400 करोड़ के नटवरलाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थानः 400 करोड़ के नटवरलाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस को 400 करोड़ का फ्रॉड करने वाले नटवरलाल चिंटू वाधवा को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. ठग चिंटू वधवा पर मॉल बनाकर बेचने के नाम पर 400 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. पुलिस की माने तो यह जालसाज अब तक 100 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. पुलिस आरोपी ठग से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
  • December 11, 2016 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर : राजस्थान पुलिस को 400 करोड़ का फ्रॉड करने वाले नटवरलाल चिंटू वाधवा को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. ठग चिंटू वधवा पर मॉल बनाकर बेचने के नाम पर 400 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. पुलिस की माने तो यह जालसाज अब तक 100 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. पुलिस आरोपी ठग से पूछताछ कर रही है.
 
श्रीगंगानगर शहर में अरबों की ठगी करने वाले शख्स चिंटू वधवा के नाम पर अलग-अलग थानों में 19 मुकदमे दर्ज हैं. 7 मामलों में आरोपी ने हाईकोर्ट से स्टे ले रखा था. चिंटू वधवा पिछले काफी वक्त से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी चिंटू वधवा की तलाश में मदद करने पर 5 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी.
 
एसपी राहुल कोटकी ने बताया कि आरोपी के पास न तो जमीन थी और न ही वह कोई मॉल बनाने वाला था. एसपी के मुताबिक, आरोपी चिंटू ने महज कागजों में लोगों को मॉल बेच दिया था. अरबों की ठगी के बाद मामले के तूल पकड़ते ही एसपी ने खुद इस मामले की अगुवाई की. एसपी ने चिंटू वधवा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की और जगह-जगह दबिश दी.
 

Tags

Advertisement