Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video: लखनऊ में मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 5 लोगों की मौत

Video: लखनऊ में मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाव पलटने से पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई है. यह हादसा गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ है.

Advertisement
  • December 11, 2016 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाव पलटने से पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई है. यह हादसा गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ है. 
 
खबर के अनुसार लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में शुक्रवार को माता का जागरण हुआ था. जिसके बाद शनिवार दोपहर करीब 2 बजे लोग माता की मूर्ति का विसर्जन करने गोमती नदी के घैलापुल पहुंचे. खबरों से मिली जानकारी के अनुसार जब लोग माता की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए नदी में उतरे थे.
 
इसी बीच नाव अचानक टूट गई और पानी भरने के कारण पलट गई. इसके बाद नाव पर सवार सभी पांच लोग पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई.  डूबने वालों की पहचान थाना ठाकुरगंज निवासी 22 वर्षीय दीपू, 25 वर्षीय पिंटू, 28 वर्षीय दीपक, 24 वर्षीय अर्पित और 30 वर्षीय बलराम के रूप में हुई है. वहीं नाव का चालक तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. इसके अलावा हादसे के बाद पुलिस और गोताखोरों के देर में पहुंचने से लोगों ने जमकर हंगामा किया.  फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश कर रही है. 

Tags

Advertisement