नई दिल्ली. दिल्ली के पालम इलाके में एक बड़े कपड़े की शॉप में चोरी का मामला सामने आया है. यहां 3 चोर एक हौंडा कार में उतरे और कुछ ही देर में दुकान से लाखों के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए लेकिन यह लेकिन यह पूरी वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
यह घटना पालम थाने इलाके के राजनगर पार्ट 2 कॉलोनी की है. यहां शनिवार सुबह 4:41 बजे के करीब 3 चोर हौंडा कार में आये. जिनमें से एक ड्राइवर था. इसके बाद दो चोर ने गाड़ी से उतरकर पहले तो दुकान शटर का ताला तोड़ा और फिर दुकान के अंदर मौजूद लाखो का माल लुटकर ले गए, लेकिन उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी. इस वीडियो में यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि चोरों ने कितनी सफाई से इस पूरी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए दुकान के मालिक कुलप्रीत ने बताया कि जब वो रोज की तरह दुकान खोलने आये तो उन्हें दुकान का ताला टूटा हुआ मिला. जब अंदर जाकर देखा तो दुकान से कई सामान गायब था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी. पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो पूरी असलियत सामने आ गई