लखनऊ : यूपी पुलिस के जांबाजों को सीएम अखिलेश यादव ने नई सौगात देने का फैसला किया है. राष्ट्रपति पदक की तर्ज पर अब यूपी के जांबाज़ पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री का वीरता पदक दिया जायेगा. पुलिस वीक के दौरान इस पदक की शुरुआत होगी। इस पदक की दो श्रेणियां हैं. पहला सीएम का वीरता पदक और दूसरा सीएम का प्रशस्ति पत्र.
पुलिस सप्ताह के दौरान 10 दिसम्बर को लोक भवन में अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्यमंत्री का वीरता पदक और मुख्यमंत्री का प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री की तरफ से पहली बार 8 बहादुरों को वीरता पदक प्रदान किया जायेगा.
बता दें, कि पुलिस कर्मियों के साहसिक कार्य के लिये उत्तर प्रदेश के डीजीपी की संस्तुति पर राज्य सरकार ने तय किया है कि मुख्यमंत्री की ओर से हर साल राज्य के 25 जांबाज़ पुलिस कर्मियों की मुख्यमंत्री का प्रशस्ति पत्र और 25 हज़ार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी.
इनको मिलेगा वीरता पदक-
हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी(लखनऊ)
महिला कॉन्स्टेबल सुनीता तिवारी(लखनऊ)
एसआई अमित कुमार(आगरा)
कॉन्स्टेबल कुलदीप धामा(सहारनपुर)
शहीद नरेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल मलखान सिंह (बुलंदशहर)
हेड कॉन्स्टेबल ऊधम सिंह (मुजफ्फरनगर)