लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी ने सूबे में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ये लिस्ट जारी करते हुए कहा कि पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की इच्छा से कुछ प्रत्याशियों के टिकट काटे गए हैं, साथ ही कुछ ही सीटें बदली गईं हैं.
शिवपाल यादव ने पहली लिस्ट में 23 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. साथ ही 8 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है. वहीं कबीना मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को स्वार सीट से टिकट मिला है.
पार्टी के द्वारा 23 उम्मीदवारों की लिस्ट इस प्रकार हैं
बड़ौत से विजय कुमार चौधरी, बुढाना से कंवर हसन, चरथावल से अब्दुल्ला राणा, मुजफफ्फरनगर से गौरव स्वरूप, स्वार से अब्दुल्ला आजम, चमरौआ से नसीर अहमद सपा, बिलासपुर से बीना भारद्वाज, दादरी से रवीन्द्र भाटी, शिकारपुर से राकेश शर्मा, संडीला से अब्दुल मन्नान, अमापुर से वीरेन्द्र सोलंकी, मीरगंज से शराफत यार खां, बरेली शहर से राजेश अग्रवाल सपा प्रत्याशी, तिलहर से कादिर अली, कानपुर कैंट से अतीक अहमद, बांदा से हसमुद्दीन सिद्दीकी, खागा से ओम प्रकाश गिहार, मंझनपुर से शिवमोहन धोबी, बारा से अजय भारती, रुदौली से बृजकिशोर सिंह, रुद्रपुर से अनुग्रह नारायण सिंह, बरहज से गेंना लाल यादव, मोहम्मदाबाद से सिबगतुल्लाह अंसारी.
इस लिस्ट की खास बात ये हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इच्छा के विरुद्ध पार्टी ने अतीक अहमद को कानपुर कैंट और मुख्तार अंसारी के भाई को मोहम्मादबाद से टिकट थमाया है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई को हसमुद्दीन सिद्दी को पार्टी ने बांदा से टिकट दिया है.
वहीं पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 8 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी हैं.
टिकट कटने वाले विधायकों में चरथावल से मुकेश कुमार, तिलहर से अनवर अली, कानपुर कैंट से हाजी परवेज, बांदा से कमल सिंह मौर्या, मंझनपुर से हेमंत कुमार टुन्नू, रुदौली से अनूप पांडे, रुद्रपुर से प्रदीप यादव इसके अलावा राज्यसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने वाले शिकारपुर के विधायक मुकेश कुमार का टिकट काटा गया है. बता दें कि राज्यसभा चुनावों में डिबाई से विधायक गुड्डू पंडित और उनके भाई शिकारपुर से विधायक मुकेश शर्मा ने बीजेपी के उम्मीदवार को वोट दिया था.