चेन्नई : शक्तिशाली चक्रवात वर्दा अगले दो दिनों में बंगाल की खाड़ी पार करके तमिलनाडु पहुंच सकता है. इसे लेकर तमिलनाडु मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग ने कहा है कि चक्रवात से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. वर्दा चक्रवात के 12 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश और तमिलानाडु पहुंचने की संभावना है, जिसके मद्देनजर आंध्र प्रदेश सरकार ने नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर, मछलीपट्टनम और कृष्णा जिलों के प्रशासनिक तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा है. वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्दा चक्रवात आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से अभी 880 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है. अगले कुछ घंटों में उसकी स्पीड 17 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. वर्दा के कारण आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, कवाली और मछलीपट्टनम इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. अनुमान है कि वर्दा चक्रवात आसपास तबाही मचा सकता है।