Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पटना में गार्ड की गला काटकर हत्या करके एटीएम लूटी

पटना में गार्ड की गला काटकर हत्या करके एटीएम लूटी

पटना. पटना में एक गार्ड की हत्या करके एक एटीएम को तोडने की वारदात हुई है. यह घटना थाने से कुछ ही दूरी पर हुई. शुक्रावार रात को मौर्या कॉम्पलेक्स में हुए इस वरदात में अपराधियों ने गार्ड की गला काटकर हत्या कर दी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूट लिया. गार्ड […]

Advertisement
  • December 10, 2016 7:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. पटना में एक गार्ड की हत्या करके एक एटीएम को तोडने की वारदात हुई है. यह घटना थाने से कुछ ही दूरी पर हुई. शुक्रावार रात को मौर्या कॉम्पलेक्स में हुए इस वरदात में अपराधियों ने गार्ड की गला काटकर हत्या कर दी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूट लिया. गार्ड का नाम बताया जा रहा है और उसकी उम्र 48 है.
 
घटना बिहार की राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे के पास की है. पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.
 
बाद में घटना की सूचना बैंक के अधिकारियों को दी गई. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कितना पैसा एटीएम में था और कितना अपराधी लुटकर ले गए हैं. जहां यह घटना हुई वह बहुत सुरक्षित माना जाता है. 
 
हत्या से नाराज लोगों ने थाने से कुछ दूर पर जाम लगा दिया. लोग दोषियों को जल्दी पकड़ने की मांग कर रहे थे.  सड़क पर बहुत देर तक प्रदर्शन होता रहा.
 

Tags

Advertisement