Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई के स्कूल में बुर्का या हिजाब पहनने पर लगाई रोक तो टीचर ने दे दिया इस्तीफा

मुंबई के स्कूल में बुर्का या हिजाब पहनने पर लगाई रोक तो टीचर ने दे दिया इस्तीफा

इनदिनों देशभर में मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को लेकर बहस छिड़ी हुई है, इस बीच मुंबई की एक टीचर ने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उसे स्कूल की संचालिका ने स्कूल परिसर में हिजाब और बुर्का पहनने से मना कर दिया था.

Advertisement
  • December 10, 2016 6:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. इनदिनों देशभर में मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को लेकर बहस छिड़ी हुई है, इस बीच मुंबई की एक टीचर ने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उसे स्कूल की संचालिका ने स्कूल परिसर में हिजाब और बुर्का पहनने से मना कर दिया था.
 
अंग्रेजी अखबार MumbaiMirror के अनुसार, 25 साल की खान शबीना नाजनीन कुर्ला में मौजूद विवेक विवेक इंग्लिश स्कूल में पढ़ाती थीं. नाजनीन का कहना है कि वो पिछले दो साल से एक आईसीटी टिचर के तौर पर इस स्कूल पढ़ा रही थीं, लेकिन जब से स्कूल में नई संचालिका ने पदभार संभाला तब से ही उनको हिजाब पहनने को लेकर परेशान किया जाने लगा. नाजनीन का कहना है कि नई संचालिका के आने के बाद उनसे लगातार हिजाब और बुर्क़ा उतरने को कहा गया, जो कि स्कूल की मर्यादा के खिलाफ है.
 
नाजनीन ने आगे बताया कि जब उन्होंने बुर्का उतारने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मेरा पारंपरिक पोशाक है और इसे पहनने का मेरा संवैधानिक अधिकार है, तो संचालिका ने कहा कि वो बुर्का पहनकर राष्ट्रगान नहीं गा सकती. जिसके बाद उन्होंने 5 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया. 
 
वहीं दूसरी ओर स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम पिल्लई ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके यहां इस तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाता है. हालांकि उन्होंने माना कि नई संचालिका के आने के बाद कुछ नए नियमों को लागू जरूर  किया गया है. 
 

Tags

Advertisement