Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CNG भरवाने को लेकर टेम्पो चालक को दबंगों ने पीटा, कैमरे में कैद हुई घटना

CNG भरवाने को लेकर टेम्पो चालक को दबंगों ने पीटा, कैमरे में कैद हुई घटना

दिल्ली से महज 35 किलोमीटर दूर ग्रेटर नॉएडा में दबंगों द्वारा युवक को पीटे जाने की घटना सामने आई है. दरसल ग्रेटर नॉएडा के कासना कोतवाली इलाके में स्थित सीएनजी पम्प पर गाड़ी में पहले गैस भरवाने को लेकर टेम्पो चालक और कार चालक आपस में भीड़ गए और दोनों में जमकर लात घूंसे चले.

Advertisement
  • December 10, 2016 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नॉएडा: दिल्ली से महज 35 किलोमीटर दूर ग्रेटर नॉएडा में दबंगों द्वारा युवक को पीटे जाने की घटना सामने आई है. दरसल ग्रेटर नॉएडा के कासना कोतवाली इलाके में स्थित सीएनजी पम्प पर गाड़ी में पहले गैस भरवाने को लेकर टेम्पो चालक और कार चालक आपस में भीड़ गए और दोनों में जमकर लात घूंसे चले.
 
इन्हें आपस में लड़ता देख कुछ कार चालक मोके पर पहुच गए और दोनों युवको को झगड़ा करने से छुड़ाया. इन युवकों में लड़ाई उस समय हुई जब सीएनजी पम्प पर गैस लेने के लिए खड़े टेम्पू चालक के आगे कार चालक ने  अपनी कार लगा दी. जब टैम्पू चालक ने इसका विरोध किया तो कार चालक ने टेम्पू चालक के साथ मार पीट शुरू कर दी.
 
इस मारपीट में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन दबगों के दुवारा हुई इस वारदात को अन्जाम देने के बाद एक बार फिर  सवाल खड़े हो गए है कि आखिर कब तक दबंग अपनी मनमानी करते रहेंगे?  पुलिस को अभी तक इस बारे में कोई शिकायत नही मिली है लेकिन एक बार फिर से दबगों की करतूत कैमरे में कैद हो गयी है.

Tags

Advertisement