मुंबई. आपने यह कई बार सुना होगा कि एक भाई हमेशा अपनी बहन की रक्षा करता है, भाई-बहन का रिस्ता दुनिया का सबसे प्यारा रिस्ता होता है, लेकिन यहां हम ऐसे कसाई भाईयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खुद अपनी बहन का गला रेतकर उसे मरने के लिए छोड़ दिया.
अग्रेजी वेबसाइट
MumbaiMirror के अनुसार यह घटना मुंबई के बोरिवली इलाके के नवगांव की है. यहां अनिल और गौरव राजभर अपनी मां और बहन के साथ रह रहे थे, खबरों की मानें तो दोनों भाई पिछले कुछ दिनों से अपनी इकलौती बहन ज्योति का एक लड़के के साथ अफेयर की चर्चा को लेकर काफी परेशान थे.
क्या है पूरी घटना?
आरोपियो ने बताया कि हादसे से तीन दिन पहले पना घर छोड़कर तीन दिन पहले एक रिश्तेदार के घर चली गई थी और वहीं रहने लगी थी. इसके बाद दोनों ने उसे घर लाने के मना तो लिया लेकिन जब ज्योति घर आने के लिए दोनों भाईयों को रास्ते में मिली तो एक भाई ने चाकू से उसका गला रेत दिया, वहीं दूसरे भाई ने ब्लेड से ज्योंति पर हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद दोनों उसे रास्ते में ही मरता छोड़कर भाग निकले.
इसके बाद जब वहां से गुजर रहे लोगों की नजर ज्योति पर पड़ी तो उन्होंने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया. जिसके बाद दोनों भाई दुबारा से उसे मारने के इरादे से अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.