Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हुक्का बार बंद कराने पर जम कर हुई तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

हुक्का बार बंद कराने पर जम कर हुई तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

गुजरात के राजकोट में पुलिस ने हुक्का बार के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ है. दो दिन पहले पुलिस की इस कार्रवाई में राजकोट के क्रिस्टल मॉल में चल रहे हुक्का बार को भी बंद कराया गया था.

Advertisement
  • December 9, 2016 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुजरात: गुजरात के राजकोट में पुलिस ने हुक्का बार के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ है. दो दिन पहले पुलिस की इस कार्रवाई में राजकोट के क्रिस्टल मॉल में चल रहे हुक्का बार को भी बंद कराया गया था.
 
क्रिस्टल माल की जिस दुकान में हुक्का बार चल रहा था वह भाड़े पर थी. जिसे उसके मालिक ने पुलिस की कार्रवाई के बाद बंद करने को कहा था. जिससे भड़क कर दुकान चला रहे लोगों ने अपनी ही दुकान में तोड़फोड़ भी की. हालांकि दुकान में तोड़फोड़ ठीक उस समय नहीं की गयी, जिस समय दुकान के मालिक ने उन्हें दुकान को खाली करने को कहा था.
 
तोड़फोड़ करने वालो ने पहले कहे जाने पर  दुकान को खाली दिया था लेकिन बाद में बाहर से कुछ लोगों को भिजवा कर दुकान में तोड़फोड़ करवाई. जिस शख्स की दुकान में तोड़फोड़ हुई है उसका नाम दिनेशभाई है. राजकोट में स्पा और हुक्का बार वालों के खिलाफ पुलिस के अभियान से डर कर कई लोगों ने खुद ही अपनी दुकाने बंद कर दी हैं.
 
हालांकि दिनेश भाई के साथ ऐसा नहीं हुआ और दुकान खाली कराये जाने का गुस्सा बाद में लोगों ने तोड़फोड़ के जरिये निकाला. फिलहाल दुकान के मालिक हार्दिक कोटेचा ने चार लोगो के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस तोड़फोड़ करने वालों की तलाश में है.

Tags

Advertisement