Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश : कब दूर होगी अध्यापकों की कमी, कुछ महीनों में 2500 पद और हो जाएंगे खाली

उत्तर प्रदेश : कब दूर होगी अध्यापकों की कमी, कुछ महीनों में 2500 पद और हो जाएंगे खाली

उत्तर प्रदेश के कालेजों में शिक्षकों की कमी में बड़ा बदलाव हो सकता है . प्रदेश मेंं कुछ महीनों में शिक्षकों के ढाई हजार से अधिक पर खाली होने जा रहे हैं. एक तरफ प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों में नौ हजार से अधिक भर्तियां होने जा रही हैं . नई भर्तियां होने के बाद भी प्रदेश में शिक्षकों की कमी बनी रहेगी.

Advertisement
  • December 9, 2016 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इलाहाबाद.  उत्तर प्रदेश के कालेजों में शिक्षकों की कमी में बड़ा बदलाव आने के आसार नही हैं.  प्रदेश मेंं कुछ महीनों में शिक्षकों के ढाई हजार से अधिक पर खाली होने जा रहे हैं.  

एक ओर जहां प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों में नौ हजार से अधिक भर्तियां होने जा रही हैं. वहीं ढाई हजार पद फिर से खाली हो जाएंगे.
 

शिक्षकों के यह पद खाली होने से सरकार को और भी रिक्तियां निकालनी पड़ सकती हैं क्योंकि नई भर्ती में खाली होने वाले पद नहीं जोड़े जा सकते हैं. लेकिन नई  भर्तियों के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद को अलग से अनुमति लेनी होगी.

गौरतलब है कि शासन ने प्रदेश के राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली में बदलाव कर दिया है. इसमें प्रवक्ता और एलटी ग्रेड महिला संवर्ग की शिक्षिकाओं का प्रमोशन कर दिया गया है. इसी बदलाव की वजह से  पद खाली हुए हैं.

रिटायर होने वाले शिक्षकों के पद भी खाली पड़े थे. नई भर्तियां हो जाने के बाद भी बड़ी संख्या में पद खाली रहेंगे इसीलिए शिक्षकों की कमी को पूरा करने की सारी कोशिशें फिर से उसी जगह पर अटक जाएंगी.  

प्रदेश के 1618 शिक्षकों का प्रवक्ता पद पर प्रमोशन होने का आदेश भी जारी हो चुका है लेकिन अभी तक प्रोमोशन सूची जारी नहीं हो पाई है. यह प्रक्रिया भी तीन साल से अटकी हुई है.

 
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि प्रोमोशन की यह प्रक्रिया जून माह में पूरी कर ली जाए. प्रोमोशन की सूची कबतक जारी होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
 
 
 

Tags

Advertisement