कुरुक्षेत्र. आपने अक्सर अपने घरों में बड़े- बुजुर्गों को गीता का पाठ करते जरूर सुना होगा, लेकिन किसी बच्चे को गीता का पाठ करते बहुत कम देखा होगा, लेकिन अब हम आपको ऐसे स्कूली बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ना सिर्फ गीता का पाठ पढ़ा है बल्कि इसके बाद उन सभी बच्चों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर पहली बार एक साथ 18 हजार 500 स्कूली बच्चों ने सामूहिक गीता पाठ किया है. इतना ही नहीं इसके बाद सभी बच्चों ने एक साथ गीता के चुनिंदा 18 श्लोकों का पाठ करते हुए तीन बार सूर्य नमस्कार भी किया है. इस दौरान सभी बच्चों ने अपनी किताबें भी साथ रखी थी, ताकि श्लोक बोलते समय कोई गलती न हो.
एक साथ 18 हजार 500 स्कूली बच्चों का सामूहिक गीता पाठ करना अपने आप में किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है. इस कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी मौजूद थे. सीएम खट्टर ने इनसभी बच्चों के हौंसले को सलाम करते हुए इनके इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए भेज दिया है.