Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जयललिता की बीमारी और निधन की खबर सुनने के बाद सदमे से 77 लोगों की मौत- AIADMK

जयललिता की बीमारी और निधन की खबर सुनने के बाद सदमे से 77 लोगों की मौत- AIADMK

Chennai: बुधवार को तमिलनाडु के सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बीमारी और निधन के बारे में सुनने के बाद से 77 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. इनकी मौत दिवंगत जयललिता की बीमारी और बाद में उनके निधन की खबर सुनने के बाद सदमे कारण हुई. अन्नाद्रमुक पार्टी ने मृतकों के परिवारों के लिए 300,000 मुआवजा की घोषणा की है.

Advertisement
  • December 7, 2016 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: बुधवार को तमिलनाडु के सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बीमारी और निधन के बारे में सुनने के बाद से 77 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. इनकी मौत दिवंगत जयललिता की बीमारी और बाद में उनके निधन की खबर सुनने के बाद सदमे कारण हुई. अन्नाद्रमुक पार्टी ने मृतकों के परिवारों के लिए 300,000 मुआवजा की घोषणा की है. 
 
बता दें कि जयललिता को बीते रविवार शाम को कार्डिएक अरेस्ट की खबर आई थी. उसके बाद सोमवार रात 11.30 बजे उनका निधन हो गया था. अन्नाद्रमुक पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिवंगत जयललिता की बीमारी और निधन की खबर सुनकर 77 व्यक्तियों की मौत हो गई. 
 
बयान में कहा गया है पार्टी के एक कार्यकर्ता को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इन्होंने अम्मा की बीमारी की खबर सुनने के बाद खुद को आग लगाने की कोशिश की थी. एक दूसरे पार्टी कार्यकर्ता ने अम्मा की बीमारी की खबर सुनने के बाद अपनी एक उंगली काट ली थी. इसे भी पार्टी ने 50,000 की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. 
 
पार्टी ने मृतकों के परिवार के सदस्यों को अपनी संवेदना प्रकट की है.

Tags

Advertisement