इंदौर : इंदौर जिला प्रशासन ने एक बार फिर अवैध रुप से हुक्का बार संचालित करने वाले दो हुक्का बारों पर छापेमारी की है. जिला प्रशासन, खाद्य विभाग औऱ आबकारी विभाग ने संयुक्त रुप से कशिश हुक्का लाउज और नाइट लाइफ बार पर कार्रवाई की है.
इंदौर शहर में लम्बे समय से ठप पड़ी संयुक्त विभाग की कार्रवाई मंगलवार देर रात एक बार फिर से देखने को मिली. दरअसल, जिला प्रशासन की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी की आरएनटी मार्ग स्थित नाइट लाइफ लाउंज और हुक्का बार में प्रतिबन्ध के बाद भी संचालन किया जा रहा है.
लांउज पर लगा था ताला
सूचना पर जिला प्रशासन की टीम ने यहां छापा मारा तो कई युवक-युवती हुक्का पीते मिले, जिसके बाद टीम ने हुक्का बार को सील करने की कार्यवाई की. टीम पहले भी दो बार नाइट लाइफ लाउंज पर कार्रवाई कर समझाइश दे चुकी है लेकिन उसके बाद भी संचालक इसे चला रहा था.
एसडीएम सहित दल जब छापामारी करने पहुंचा, तो मेन गेट पर ताला लगा मिला. टीम जब ताला तोड़कर अन्दर घुसी तो उन्हें वहां हुक्काबार चलाने के कई साबुत मिले. लाउन्ज में युवाओं को अवैध रूप से शीशा पिलाया जा रहा था.
इसके बाद टीम ने भवरकुआ थाना क्षेत्र में कशिश शीशा लाउन्ज पर छापामार करवाई करते हुए लाउन्ज को सील कर दिया. एसडीएम अनिल बनवारिया और रवि श्रीवास्तव ने हुक्का बार के संचालको के खिलाफ भी कार्रवाई की है.