रतलाम : एक कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. ये कहावत दिल्ली के 45 वर्षीय मुकीम भाई के साथ सटीक साबित हुई है. बताया जा रहा है कि मुकीम को गुजरात संपर्क क्रांति (12917) से जाना था लेकिन जल्दबाजी में वे जनता एक्सप्रेस में चढ़ गए. जब मुकीम को अपनी गलती का अहसास हुआ तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म से चल चुकी थी.
ट्रेन बदलने की हड़बड़ाहट में मुकीम चलती ट्रेन से उतरने लगे. इसी दौरान उनका पैर फिसला, जिससे वे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच घसीटने लगे. कुछ ही दूरी पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ कांस्टेबल गोपाल ने यात्री को गिरते देखा तो उसे बचाने दौड़ पड़े. गोपाल ने मुकीम को पकड़ कर खींच निकाला.
गोपाल ने बताया दिल्ली से मुकीम भाई व्यापार के सिलसिले में रतलाम आए थे. कंट्रोल को फोन कर एम्बुलेंस मंगवाई और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. उन्हें मामूली चोट आई थी. घटना सोमवार रात 11.35 बजे प्लेटफॉर्म 5 से रवाना हो रही फिरोजपुर-जनता एक्सप्रेस (19023) की है। ये घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी.