गया : नोटबंदी के बाद लोगों का काला धन धीरे-धीरे बाहर आ रहा है. अब बिहार की एक ट्रेन में पुराने नोटों से भरा एक बैग पुलिस ने बरामद किया है. रुपयों के अलावा शराब की बोतलें भी साथ में मिली हैं.
मामला बिहार के गया का है जहां रेलवे पुलिस ने ट्रेन में लावारिस बैग से 500-500 के पुराने नोट के 35 लाख रुपये बरामद किए हैं. रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में जीआरपी की टीम ने छापेमारी कर 35 लाख रुपये और 14 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.
नोटों की गड्डियां
दरअसल, बीती रात रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में डेली रूटीन की चेकिंग के दौरान ट्रेन के D4 कोच में बर्थ के ऊपर स्लीपर पर 2 बैग रखे हुए थे. बैग के मालिक के बारे में पूछताछ करने पर कोई सामने नहीं आया तो पुलिस ने बैग की जांच की. एक बैग को खोला तो उसमें 500-500 नोटों की गड्डियां थी और दूसरे बैग में 14 बोतल विदेशी शराब थी.
फिलहाल पुलिस ने दोनों बैग को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने सम्भावना जताई है कि यह अघोषित पैसा है और इसे रांची से पटना ले जाया जा रहा था. पुलिस सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच कर बैग के मालिक की तलाश कर रही है.