Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video: बाराबंकी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई 90 साल पुरानी बिल्डिंग

Video: बाराबंकी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई 90 साल पुरानी बिल्डिंग

उत्तर प्रदेश बाराबंकी शहर के बीचों-बीच बुधवार को एक पुरानी दो मंजिला बिल्डिंग रेत के टीले की तरह भरभरा कर गिर गई. इस बिल्डिंग के अभी भी नीचे कई लोगों के दबे होने की सम्भावना है.

Advertisement
  • December 7, 2016 6:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर के बीचों-बीच बुधवार को एक पुरानी दो मंजिला बिल्डिंग रेत के टीले की तरह भरभरा कर गिर गई. इस बिल्डिंग के अभी भी नीचे कई लोगों के दबे होने की सम्भावना है. सूचना मिलते ही जिले का पूरा प्रशानिक अमला मौके पर पहुंच गया और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए. 
 
बिल्डिंग के नीचे से तीन घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और बाकी दबे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मामला बाराबंकी जनपद के थाना नगर कोतवाली इलाके के सबसे व्यस्ततम जगह दर्पण सिनेमा के पास का है. यहां लगभग 90 साल पुरानी राजीव जायसवाल की दो मंजिला इमारत शहर के बीचो-बीच बनी हुई है. 
 
इस बिल्डिंग के नीचे चन्दन नाम के व्यक्ति की चाय की दुकान है. यह इमारत आज ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं. इस बिल्डिंग में लगभग आधा दर्जन लोगों के दबे होने की सम्भावना है. खबर मिलते ही जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. 
 
कुछ ही देर में बिल्डिंग के नीचे दबे तीन घायलों को निकाल लिया गया. इसमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए बाराबंकी के जिला अस्पताल भेजा गया है. शेष दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक यह बिल्डिंग काफी पुरानी थी इसकी अवधी लगभग 90 साल की हो चुकी थी. यह काफी जर्जर भी थी. उन्होंने बताया कि यह तो अच्छा था कि इस बिल्डिंग के नीचे चायवाला चन्दन का दूध खत्म हो चूका था जिससे ज्यादा ग्राहक नहीं थे अन्यथा न जाने कितने लोग इस बिल्डिंग की चपेट में आ जाते.
 
मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि इस बिल्डिंग के जैसे ही गिरने की सूचना मिली तुरंत ही पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. पहली प्राथमिकता यह थी कि कोई जनहानि न हो और लोगों को सुरक्षित निकाला जाए. इसे बखूबी अंजाम दिया गया है. आगे ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए कल से ही जर्जर इमारतों को चिन्हित किया जायेगा.

Tags

Advertisement