Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सोशल मीडिया की मदद से ताकी हमीम ने जीत ली ट्यूमर से जंग

सोशल मीडिया की मदद से ताकी हमीम ने जीत ली ट्यूमर से जंग

सोशल मीडिया की ताकत का अक्सर लोग जिक्र करते रहते हैं लेकिन लखनऊ के एक शख्स ने ट्यूमर के ऑपरेशन की राशि ऑनलाइन जुटा कर इसे साबित भी कर दिया है.

Advertisement
  • December 7, 2016 3:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नयी दिल्ली: सोशल मीडिया की ताकत का अक्सर लोग जिक्र करते रहते हैं लेकिन लखनऊ के एक शख्स ने ट्यूमर के ऑपरेशन की राशि ऑनलाइन जुटा कर इसे साबित भी कर दिया है.
 
दरअसल यह कर दिखाया है लखनऊ के ताकी हसन ने जिनकी दाईं आंख के ऊपर ट्यूमर हो गया था और जो मस्तिष्क की कोशिकाओं तक फैलने लगा था. इसका कुप्रभाव इतना बढ़ गया था कि उनकी बाईं आंख के जाने का भी ख़तरा बना हुआ था लेकिन अब  एंटीरियर कार्नियोफेशियल रिसेक्शन सर्जरी के बाद डॉक्टरों को उम्मीद है कि वह सामान्य जीवन जी पाएंगे.
 
हालांकि ट्यूमर  से जंग ना तो ताकी हमीम के लिए आसान थी और ना ही डॉक्टर्स के लिए. डॉक्टरों का कहना है कि यह एक अलग तरह की सर्जरी थी जिसमें मस्तिष्क की कोशिकाएं भी कैंसर के ट्यूमर से प्रभावित होने वाली थीं. इस केस में मरीज की एक आंख तो ट्यूमर के प्रकोप से जा चुकी थी और डॉक्टरों के सामने उनके मस्तिष्क और दूसरी आंख को बचाने का काम बेहद था.
 
ताकी हमीम के आगे  भी इस सर्जरी के लिए पैसे जुटाने की चुनौती थी. इस चुनौती से निपटने के लिए हमीम के ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक रिश्तेदार ने सोशल मीडिया पर  मदद मांगने की सलाह दी. हमीम ने सलाह को माना और अपील का असर भी हुआ.  भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से भी विभिन्न जगहों से मदद आने लगी थी.
 
इसके बाद 13 अक्तूबर को नयी दिल्ली के फोर्टिस फ्लाइट लेफ्टिनेंट राजन ढल अस्पताल में 35 वर्षीय ताकी हसन की एंटीरियर कॉनिर्योफेशियल रिसेक्शन सर्जरी की गयी. इस सर्जरी में  उनकी कमर से त्वचा का एक हिस्सा लेकर सर्जरी वाली जगह पर प्रतिरोपित भी किया गया. इस सर्जरी को 16 घंटों में अंजाम दिया गया.

Tags

Advertisement