Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बाइक चुराकर ले जा रहे थे चोर, तेल खत्म होने पर पहिया ही खोल ले गए

बाइक चुराकर ले जा रहे थे चोर, तेल खत्म होने पर पहिया ही खोल ले गए

कई बार हमारे साथ ऐसी स्थिति बन जाती है कि हम कहते हैं चलो जो हाथ में आया, उसे ही ले चलें. ऐसी ही कुछ हालत चोरों की हो गई जब वे बाइक चोरी करके ले जा रहे थे. बीच रास्ते में तेल खत्म होने पर चोर बाइक का पहिया ही खोल ले गए.

Advertisement
  • December 6, 2016 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
छपरा : कई बार हमारे साथ ऐसी स्थिति बन जाती है कि हम कहते हैं चलो जो हाथ में आया, उसे ही ले चलें. ऐसी ही कुछ हालत चोरों की हो गई जब वे बाइक चोरी करके ले जा रहे थे. बीच रास्ते में तेल खत्म होने पर चोर बाइक का पहिया ही खोल ले गए.
 
घटना बिहार के छपरा जिले के गड़खा की है. यहां चिंतामनगंज गांव से राजेश सिंह की एक बाइक चोरी तो हुई लेकिन चोर उसे ले नहीं जा सके. रिपोर्ट के मुताबिक चोर बाइक चुराकर जैसे ही गांव से बाहर निकले, वैसे ही बाइक का तेल खत्म हो गया, जिसके बाद खुन्नस खाए चोर बाइक का चक्का ही खोल ले गए.
 
पुलिस ने जांच नहीं की
वहीं सुबह जब इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली तो उसके कान में जूं तक नहीं रेंगी. पुलिस को मामले की जांच करना भी मुनासिब नहीं लगा. फिर गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ी बाइक को राजेश सिंह उठा लाए.

Tags

Advertisement