लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शादी अनुदान योजना की शुरुआत की. इस योजना के अन्तर्गत गरीब अभिभावकों को बेटी की शादी के लिए 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी.
जैसे-जैसे यूपी में चुनाव पास आ रहे हैं. वैसे-वैसे वहां की सपा सरकार रोज नई-नई योजनाओं का शुभारंभ कर रही हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों को चेक बांटे.
इसके अन्तर्गत सूबे के गरीब अभिभावकों को बेटी की शादी के लिए प्रदेश सरकार 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद करेगी. इस योजना के लिए अनुदान राशि 10 हजार रुपए से बढाकर 20 हजार रुपए कर दिया गया है.
समाज कल्याण विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में योजना के लाभार्थियों को 10 दिसम्बर तक अनुदान राशि का वितरण किया जाएगा. इस योजना के लिए आवेदन समाज कल्याण विभाग
swd.up.nic.in की वेबसाइट पर जा कर किया जा सकता है.
शादी से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक ही इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. शहरी क्षेत्र में 56480 रुपए वार्षिक आय और ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपए वार्षिक आय वाले परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.