Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • विश्व कप: पाक खिलाड़ी सन्यास के फैसले से पलटी मारेेंगे?

विश्व कप: पाक खिलाड़ी सन्यास के फैसले से पलटी मारेेंगे?

विश्व कप में आस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद पाक के खिलाड़ियों की सन्यास लेने की घोषणा से पाकिस्तान बेसहारा हो गया है. 

Advertisement
  • March 22, 2015 5:26 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. विश्व कप में आस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद पाक के खिलाड़ियों की सन्यास लेने की घोषणा से पाकिस्तान बेसहारा हो गया है.  पाक के तीन खिलाड़ियों यूनिस खान, शाहिद अफरीदी और मिसबाह हुल हक ने सन्यास की घोषणा की है, लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी ये सन्यास से पलटी भी मार सकते हैं.

Tags

Advertisement