चाय पे चर्चा से सरकार बनी तो चाय पर ही कर ली शादी

उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद में रविवार को हुई एक अजीब शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. अजीब इसलिए की ये एकदम लीक से हटकर शादी थी. इस शादी में न तो बैंड बाजा था और न ही डीजे और ना ही मेहमानों के स्वागत के लिए 56 भोग बनाए गए थे.

Advertisement
चाय पे चर्चा से सरकार बनी तो चाय पर ही कर ली शादी

Admin

  • December 5, 2016 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

बुलंदशहर: उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद में रविवार को हुई एक अजीब शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. अजीब इसलिए की ये एकदम लीक से हटकर शादी थी. इस शादी में न तो बैंड बाजा था और न ही डीजे और ना ही मेहमानों के स्वागत के लिए 56 भोग बनाए गए थे. बारातियों से लेकर घरातियों तक का अगर स्वागत हुआ तो सिर्फ एक कप चाय से. 

जहांगीराबाद के जलीलपुर गांव में रहने वाले विजेंद्र सिंह ने अपने बेटे दिनेश की शादी जेपी नगर की वीना से तय की थी. रविवार को अपने बेटे की शादी में आए मेहमानों को उन्होंने अनोखी दावत दी. इसमें मेहमानों को दावत की जगह चाय पिलाई गई. दुल्हे दिनेश कुमार का कहना है कि नोटबंदी की वजह से पैसे की किल्लत हो गयी थी. कई दिनों तक बैंकों की लाइन में  लगने के बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो ये चाय वाली शादी का आइडिया आया. हम सभी को ये आयडिया पसंद आया. 
 
मोदी जी चाय पर चर्चा से आयडिया आया
दूल्हे ने बताया कि मोदी जी की चाय पर चर्चा काफी फेमस है तो हमने भी लड़की पक्ष के लोगों से केवल चाय की डिमांड की. बस फिर क्या था लड़की पक्ष के लोगों ने बरातियों का स्वागत चाय से किया. चाय वाली इस अनोखी शादी को देखने के लिए पूरे गांव के लोग मंदिर पहुंचे थे.
 
दूल्हे के पिता विजेंद्र सिंह ने बताया- 10 दिन बैंकों के बाहर लाइन में लगने के बाद केवल 2 हजार रुपये मिले. बैंक मैनेजर से बात की तो उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारियों से लिखवाकर लाओ. हम बड़े अधिकारियों से लिखवाकर भी लाए, लेकिन बैंककर्मियों ने कैश देने से मना कर दिया.
 
दोनों पक्षों का पैसा बैंक में जमा है और कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी दोनों पक्षों को पैसा नहीं मिल सका. इस शादी में किसी तरह के दान-दहेज भी नहीं दिए गए.

Tags

Advertisement