Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गेस्ट हाउस ले जाकर दिखाया शादी का सपना, हकीकत में मिला धोखा

गेस्ट हाउस ले जाकर दिखाया शादी का सपना, हकीकत में मिला धोखा

शादी का झांसा देकर ब्यूटिशियन से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. गुंड़गांव में रविवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत करने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
  • December 5, 2016 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुरुग्राम: शादी का झांसा देकर ब्यूटिशियन से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. गुरुग्राम में रविवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत करने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वजीराबाद की रहने वाली 21 साल महिला एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है. पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि उसकी मुलाकात कुछ महीने पहले हिसार के रहने वाले राम लाल से हुई थी. बाद में दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. 
 
महिला ने यह आरोप लगाया है कि नंवबर में आरोपी ने मिलने के लिए बुलाया और झाड़सा गांव में एक गेस्ट हाउस में ले गया. उसके बाद आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबध भी बनाया. इस बात का जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का वादा किया.
 
इसके बाद दोनों एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इस दौरान आरोपी ने महिला से कई बार संबंध बनाए. जब महिला ने आरोपी पर शादी करने के लिए दबाव डाला तो उसने मना कर दिया और फरार हो गया.
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला का मेडिकल का लिया गया है. आरोपी झाड़सा गांव में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता है. पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी है.

Tags

Advertisement