नई दिल्ली : हाईटेक होती यूपी पुलिस ने इस दिशा में अब एक कदम और बढ़ा लिया है. अभी तक केवल फोन के जरिए पुलिस में कंप्लेंट की जा सकती थी, लेकिन अब वाट्सऐप के माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है, और पुलिस आपकी शिकायत पर कार्रवाई करेगी.
डीआईजी मेरठ रेंज के. एस. इमेनुएल ने शनिवार को इसके लिए दो नंबर (7233000100, 7570000100) जारी किए. कोई भी पीड़ित इन नंबरों पर अपनी शिकायत लिख कर भेज सकता है. शिकायत के बाद स्थानीय पीसीआर या लैपर्ड मौके पर पहुंच कर पीड़ित की समस्या का समाधान करेगी.
हालांकि हर जिले में 100 नंबर पर आने वाली फोन कॉल के रेस्पॉन्स टाइम में काफी सुधार हुआ है, लेकिन बॉर्डर एरिया में कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम थी. बॉर्डर एरिया में अक्सर 100 नंबर पर की जाने वाली कॉल दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम या नोएडा के कंट्रोल रूम में चली जाती थी. ऐसे में पीड़ित को इमरजेंसी में फौरन मदद नहीं मिल पाती थी. इन सब समस्याओं को देखते हुए ही यह फैसला किया गया है.
पीड़ित 7233000100 नंबर पर अपनी शिकायत टाइप पर कर एसएमएस भेज सकता है. मेसेज रिसीव होने के बाद पीड़ित को कंप्लेंट नंबर दिया जाएगा. वहीं अगर आप स्मार्ट फोन यूज करते हैं, तो आप वट्सऐप के जरिये भी अपनी कंप्लेंट पुलिस तक पहुंचा सकते हैं. इसके लिए आपको वट्सऐप नंबर 7570000100 पर शिकायत भेजनी होगी. वट्सऐप पर आप अपनी आवाज रेकॉर्ड करके भी कंप्लेंट भेज सकते हैं. शिकायत भेजने के कुछ मिनटों में ही स्थानीय पुलिस पीसीआर की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
डीआईजी के.एस. इमेनुएल ने बताया कि दोनों नंबर लखनऊ मुख्यालय से जुड़े रहेंगे. प्रदेश में किसी भी स्थान से दोनों नंबर पर जाने वाली शिकायतों को कुछ ही सेकेंड के अंदर संबंधित जनपद के कंट्रोल रूम को घटनास्थल के मैप के साथ भेजा जाएगा. इसके बाद घटनास्थल के आसपास तैनात पीसीआर या लैपर्ड सवार पुलिसकर्मियों को स्पॉट पर पहुंचने के आदेश दिए जाएंगे.
View Comments
missing mobile no 9140324093 with walet in 4500 rs.
सेवा में , माननीय मुख्यमंत्री महोदय उ0प्रशासन , लखनऊ विषयः - आक्सीजन बीसी कम्पनी द्वारा फ्राड कर 184400 / - रू0 हड़प लेने के । सम्बन्ध में महोदय , श्रीमानजी से निवेदन है कि प्रार्थी सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्री रामभरोसे नि0 पुराना साहबगंज , अल्हागंज थाना अल्हागंज जनपद शाहजहाँपुर का रहने वाला है । प्रार्थी एस बैंक का रिटेलर का । काम करता है । प्रार्थी के पास Oxigenbc कम्पनी का मैसेज आया जिस पर प्रार्थी ने Oxigenbc . org कम्पनी में आनलाइन आवेदन किया जिस पर कम्पनी से 2000 / स । आनलाइन जमा करवाये जिस पर मेरी आई डी . आ गई । उसके बाद कम्पनी द्वारा मुझसे । 15000 / रू0 की मांग की गई जिस प्रार्थी ने 15000 - / ० ) आनलाइन जमा कर देये । उसके । बाद कम्पनी द्वारा प्रार्थी के पास फिर फोन आया कि ओ . डी . एकाउन्ट करना है जिसके लिए आनलाइन 31150 - 50 जमा करवाये । उसके बाद मशीन और प्रोडक्ट के लिए और रूपये की । डिमांड की गई जिसमें लगभग 136250 - / 0 कई बार में आनलाइन जमा करवाये गये जिन खातो में पैसा जमा करवाया गया उनकी डिटेल निम्न है । । 1 - Oxigen Enterprise A / c 75251010001800 IFSC Code SYNB0007525 Branch - JISKA MODE SYNDICATE BANK 2 - Oxigen Enterprise A / c 38172711154 IFSC Code sbin0001672 Bank - state bank of india इन खातों में रूपया जमा करवाया गया परन्तु आज तक कोई भी मशीन इत्यादि नहीं भेजी गई बल्कि और 5000 / रू0 की डिमांड की गई हैं तब मशीने भेजी जायेगी । इा पर प्रार्थी को । शक हुआ तो प्रार्थी ने फोन द्वारा सम्पर्क जिस पर प्रार्थी को कोई भी संतोष जनक उत्तर नहीं मिला । अत . प्रार्थी मजबूर होकर आपकी शरण में आया है । प्रार्थी ने कम्पनी के खिलाफ एफ0आई0आर0 भी दर्ज करवायी है जिसकी कापी साथ में संलग्न है । प्रार्थी कम्पनी के फोन नं0 तथा अन्य डिटेल भी साथ में संलग्न कर रहा है । प्रार्थी से फोन पर वार्ता करने वाले कामिल रजा तथा नाजिम खान की के न0 भी संलग्न है तथा कामिल रजा का फोटो व आधार ने भी संलग्न प्रार्थी | अतः श्रीमानजी से करयच्च प्रार्थना है कि फ्राड़ कंगनी का पर्दाफास कर पार्टी के सारे रूपये दिलवाने की कृपा करे । । आपकी महान कृपा होगी । दिनांक संलग्नक उपरोक्त कागज सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामभरोसे निः पुराना साहबगंज , अल्हागंज थाना अल्हागंज जिला शाहजहाँपुर मो0 : 9455558109 , 7398986964
आक्सीजन बीसी कम्पनी द्वारा फ्राड कर 184400 / - रू0 हड़प लेने के । सम्बन्ध में महोदय , श्रीमानजी से निवेदन है कि प्रार्थी सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्री रामभरोसे नि0 पुराना साहबगंज , अल्हागंज थाना अल्हागंज जनपद शाहजहाँपुर का रहने वाला है । प्रार्थी एस बैंक का रिटेलर का । काम करता है । प्रार्थी के पास Oxigenbc कम्पनी का मैसेज आया जिस पर प्रार्थी ने Oxigenbc . org कम्पनी में आनलाइन आवेदन किया जिस पर कम्पनी से 2000 / स । आनलाइन जमा करवाये जिस पर मेरी आई डी . आ गई । उसके बाद कम्पनी द्वारा मुझसे । 15000 / रू0 की मांग की गई जिस प्रार्थी ने 15000 - / ० ) आनलाइन जमा कर देये । उसके । बाद कम्पनी द्वारा प्रार्थी के पास फिर फोन आया कि ओ . डी . एकाउन्ट करना है जिसके लिए आनलाइन 31150 - 50 जमा करवाये । उसके बाद मशीन और प्रोडक्ट के लिए और रूपये की । डिमांड की गई जिसमें लगभग 136250 - / 0 कई बार में आनलाइन जमा करवाये गये जिन खातो में पैसा जमा करवाया गया उनकी डिटेल निम्न है । । 1 - Oxigen Enterprise A / c 75251010001800 IFSC Code SYNB0007525 Branch - JISKA MODE SYNDICATE BANK 2 - Oxigen Enterprise A / c 38172711154 IFSC Code sbin0001672 Bank - state bank of india इन खातों में रूपया जमा करवाया गया परन्तु आज तक कोई भी मशीन इत्यादि नहीं भेजी गई बल्कि और 5000 / रू0 की डिमांड की गई हैं तब मशीने भेजी जायेगी । इा पर प्रार्थी को । शक हुआ तो प्रार्थी ने फोन द्वारा सम्पर्क जिस पर प्रार्थी को कोई भी संतोष जनक उत्तर नहीं मिला । अत . प्रार्थी मजबूर होकर आपकी शरण में आया है । प्रार्थी ने कम्पनी के खिलाफ एफ0आई0आर0 भी दर्ज करवायी है जिसकी कापी साथ में संलग्न है । प्रार्थी कम्पनी के फोन नं0 तथा अन्य डिटेल भी साथ में संलग्न कर रहा है । प्रार्थी से फोन पर वार्ता करने वाले कामिल रजा तथा नाजिम खान की के न0 भी संलग्न है तथा कामिल रजा का फोटो व आधार ने भी संलग्न प्रार्थी | अतः श्रीमानजी से करयच्च प्रार्थना है कि फ्राड़ कंगनी का पर्दाफास कर पार्टी के सारे रूपये दिलवाने की कृपा करे । । आपकी महान कृपा होगी । दिनांक संलग्नक उपरोक्त कागज सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामभरोसे निः पुराना साहबगंज , अल्हागंज थाना अल्हागंज जिला शाहजहाँपुर मो0 : 9455558109 , 7398986964
IMG_20190521_063725.jpg
IMG_20190521_063746.jpg
IMG_20190521_063646.jpg
IMG_20190521_063618.jpg
IMG_20190521_064007.jpg
IMG_20190521_063627.jpg
IMG_20190521_063947.jpg
IMG_20190521_063641.jpg
IMG_20190521_063904.jpg
IMG_20190521_063922.jpg
IMG_20190521_063539.jpg
IMG_20190527_095217.jpg
UP police has started doing chalaan in colonies. I was going to dr. for taking my medicine and suddenly they stopped me and started asking me my license for chalaan. i told them about my illness but they were least bothered about it. They were just here to irritate public or say they release their frustration on general public. Today they crossed all their limit by not letting a patient go to a dr. I showed them proof that i am going to Dr. for treatment and i am suffering from severe fever but today they forget all their humanity. This sinful act was performed at meena market lucknow, 226016.
Kindly consider my problem and I hope you will some action to this problem.