मुंबई. एयर इंडिया फ्लाइट की केबिन क्रू चीफ को उस वक्त शर्मींदगी झेलनी पड़ी जब उन्हें उनके कपड़ों की वजह से कमांडर ने प्लेन से उतार दिया. यह घटना मुंबई एयरपोर्ट की है.
खबरों के अनुसार एयर इडिंया की एक फ्लाइट शनिवार को मुंबई से नेवार्क जानी थी. सीनियर क्रू चीफ सुबह 2.45 मिनट पर इसी फ्लाइट में ड्यूटी के लिए पहुंचीं. एक अधिकारी की मानें तो इस दौरान उन्होंने वो कुर्ता और ट्राउजर पहनकर ड्यूटी पर आईं थीं और उनके कपड़ों में सिलवटें थीं. इसके अलावा उनके जूते भी साफ नहीं थे.
इसके बाद कमांडर ने क्रू चीफ के कपड़ों को देखते हुए कहा कि मैं माफी चाहता हूं कि इस स्थिति में आपको फ्लाइट में नहीं ले जाया सकता है. इसके बाद उन्होंने क्रू चीफ को फ्लाइट से उतार दिया गया. इतना ही नहीं उनकी जगह किसी और को उनकी जिम्मदारी सौंप दी गई.
वहीं पूरे मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि कर्मचारी की किसी भी तरह की अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जा सकती है क्योंकि हर एयरलाइंस के अपने कुछ नियम होते हैं.