मुंबई. जेट एयरवेज के स्टॉफ के सामने उस वक्त बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई जब उसमें यात्रा करने वाले कुछ ने विमान को टेकऑफ नहीं होने दिया. जिसके बाद एयरवेज ने यात्रियों को 10 हजार रुपये का ऑफर देकर इस मुश्किल से छुटकारा पाया.
दरअसल, जेट एयरवेज के बुकिंग स्टाफ ने उपलब्ध सीटों से 17 सीटें अधिक बुक कर दीं थी. जिसमें बारात ने भोपाल तक की 80 सीटें बुक कराई थीं. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब शुक्रवार को विमान के टेकऑफ से पहले मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गए. लेकिन सीट भर जाने के बाद 17 यात्रियों को बाहर ही रोक दिया गया.
यात्रियों को दिया 10 हजार रुपये का ऑफर
फिर क्या था फ्लाइट में सवार हो चुके बाकी बारातियों ने हंगामा करते हुए प्लेन को टेकऑफ नहीं होने दिया. खबर यह भी है कि बाद में मामले को गंभीरता से लेते हुए जेट एयरवेज ने यात्रियों को एक ऑफर दिया जिसमें कहा गया कि जो यात्री ग्रुप के लोगों के लिए सीट छोड़ देगा उस यात्री को दूसरी फ्लाइट में सीट के अलावा 10 हजार रुपये भी दिए जाएंगे. जिसके बाद 5 यात्री अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार भी हो गए.
वहीं जेट एयरवेज के रीजनल मैनेजर सैय्यद कुमैल ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि कभी-कभी तकनीकी कारण से ओवर बुकिंग हो जाती है. इसके बावजूद हमने बचे हुए यात्रियों के लिए हमने वैकल्पिक इंतजाम कर लिए थे.