आगरा. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और कहा है कि नोटबंदी का फैसला इतना आसान नहीं था. उन्होने पीएम के इस फैसले को बहुत साहसिक बताया है और कहा है कि यह बहुत अच्छा फैसला है इससे कालेधन पर रोक लगेगी. उन्होने कहा कि जबतक सामान्य नोट नहीं आ जाता तबतक परेशानी बनी रहेगी.
राम नाईक ड़ॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविघालय के खंदारी कैंपस में दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे.राम नाईक ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे बड़े नेता हैं और मैं उनके बारे मे मैं कुछ नहीं कहुंगा. उन्होने कहा कि राज्यपाल की एक गरिमा होती है. आजम खान से मतभेदों के बारे में उन्होने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होने कहा कि आजम खान के बारे में किसी सवाल का मैं कभी उत्तर नहीं देता.
बता दें कि सरकार ने जब से नोटबंदी की घोषणा की है तभी से आलोचना और तारीफों की हो रही हैं . नाईक भी नोटबंदी के पक्ष मे हैं और उन्होने कहा कि जिस तरह कैंसर का इलाज आपरेशन से किया जाता है वैसे ही भ्रष्टाचार का इलाज भी ऑपरेशन से ही हो सकता है. उन्होने नोटबंदी को ऐसा ही एक आपरेशन बताया.
राज्यपाल ने कहा कि इससे थोड़ी परेशानी तो होगी लेकिन लोग यह समझें की पीएम ने क्यों यह कदम उठाया है. कालाधन भ्रष्टाचार और नकली नोटों को खत्म करने का यही सबसे अच्छा इलाज था.