Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खाते में थे महज 188 रुपये, दो दिन बाद यह फलवाला बन गया लखपति !

खाते में थे महज 188 रुपये, दो दिन बाद यह फलवाला बन गया लखपति !

नोटबंदी के बाद से ही ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां लोगों के बैंक अकाउंट में अचानक से लाखों रुपये आ गए. ऐसा ही एक केस हुआ है गुजरात के दाहोद में.

Advertisement
  • December 4, 2016 3:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : नोटबंदी के बाद से ही ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां लोगों के बैंक अकाउंट में अचानक से लाखों रुपये आ गए. ऐसा ही एक केस हुआ है गुजरात के दाहोद में.
 
दाहोद में फल बेचने वाले जाहर खान के बैंक अकाउंट में अचानक से 86.75 लाख रुपये आ गए. इतने सारे पैसे महज दो दिनों के अंदर बैंक अकाउंट में आ जाने पर जाहर काफी हैरान हैं.
 
यह पैसे उनके अकाउंट में 1 और 2 दिसंबर के दिन आए. इससे पहले जाहर के खाते में मात्र 188 रुपये ही थे. उन्हें जैसे ही खाते में पैसे आने का मैसेज आया वह काफी घबरा गए और उन्होंने इस बात की रिपोर्ट पुलिस को कर दी. पुलिस तक यह बात जाने के बाद ही यह मामला सामने आया.
 
जाहर खान ने बताया कि उसने साल 2009 में बैंक में खाता खुलवाया था. उनके खाते में महज 188 रुपये ही थे. एक दिसंबर को जब उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया तब उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. 2 दिसंबर को वह बैंक भी गए लेकिन उन्हें दिनभर बैठाए रखा गया. 
 
बता दें कि कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही बहुत से लोगों के अकाउंट में अचानक से कई लाख रुपये आ गए हैं. ऐसा ही एक केस हुआ गाजीपुर के चाय बेचने वाले के साथ, यहां भी उसके अकाउंट में अचानक से 27 लाख रुपये आ गए थे, जिसके बाद आयकर विभाग ने छापा भी मारा था.

Tags

Advertisement